उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update: सुबह व शाम हल्का कोहरा पड़ने के साथ ही मौसम रहेगा सामान्य - गोरखपुर में न्यूनतम तापमान

यूपी में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसके प्रभाव से मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले 8-10 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी व बढ़ोतरी देखी जा रही है. तापमान कम-ज्यादा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड व तराई वाले क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय गहरा कोहरा व ठंड में इजाफा भी हुआ है. शहरी क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम के दौरान हल्के कोहरे पड़ रहे हैं.

मौसम रहेगा सामान्य
मौसम रहेगा सामान्य

By

Published : Nov 26, 2021, 9:01 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही है, जिसके प्रभाव से मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले 8-10 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस की कमी व बढ़ोतरी देखी जा रही है. तापमान कम-ज्यादा होने से मौसम सामान्य बना हुआ है. वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड व तराई वाले क्षेत्रों में सुबह व शाम के समय गहरा कोहरा व ठंड में इजाफा भी हुआ है. शहरी क्षेत्रों में अभी भी सुबह व शाम के दौरान हल्के कोहरे पड़ रहे हैं. जिसके कारण तापमान भी सामान्य से कभी 2-3 डिग्री कम तो कभी 1-2 डिग्री ज्यादा होने से मौसम समान्य बना हुआ है. वहीं, दिन का मौसम धूप निकलने के कारण खुशनुमा है.

मौसम रहेगा सामान्य

अधिकतम तापमान

उत्तर प्रदेश के जिलों में अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल रहे हैं. गोरखपुर व प्रयागराज मंडलों में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम है. अन्य मंडलों में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस कम या 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा बने हुए हैं.

न्यूनतम तापमान

गोरखपुर मंडल में न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी हुई. वहीं, अन्य डिविजनों में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. वाराणसी और मेरठ मंडल में न्यूनतम तापमान 1.6 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किए गए हैं. वहीं, अन्य मंडलों में न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस कम अथवा 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रिकॉर्ड किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -सर्दियों के मौसम में ये फूल सजाएंगे आपकी बगिया

लखनऊ

गुरुवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह व शाम दोनों ही समय हल्का कोहरा पड़ेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम रहेगा सामान्य

वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से लगभग 4 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस कम है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा बना हुआ है. आइसोलेटेड व तराई वाले क्षेत्रों में घना कोहरा पड़ने के साथ ही अन्य जगहों पर सुबह व शाम के दौरान हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान 1- 2 डिग्री सेल्सियस की कमी व कुछ जगहों पर 1- 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details