उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में अभी नहीं थमेंगे बदरा: अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश - UP में अभी नहीं थमेंगे बदरा

उत्तर प्रदेश में अभी लगातार मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 8 अक्टूबर तक बरसात होगी. जबकि, 9 अक्टूबर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

etv bharat
UP में अभी नहीं थमेंगे बदरा

By

Published : Oct 6, 2022, 7:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक फिर से मौसम का मिजाज बदलते हुए दिखाई दे रहा है. जी हां मौसम विभाग के अनुसार 5 अक्टूबर से शुरू हुई बारिश का सिलसिला अभी 8 अक्तूबर तक जारी रह सकता है. जबकि, 9 अक्तूबर से राहत मिलने के आसार हैं. गुरुवार को भी कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया गया है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हो सकती है.

जानें कहा क्या है मौसम का हाल...

येलो अलर्ट
बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, कन्नौज, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, रामपुर नगर, उन्नाव, सीतापुर,लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, कौशांबी, बंदायू, प्रयागराज, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, अयोध्या, बस्ती, अंबेडकरनगर, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, कबीरनगर, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज और इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी है.

इन जिलों में हुई बारिश
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बहराइच में 30, बलिया में 16, बलरामपुर में 18, बाराबंकी में 10, देवरिया में 32, गाजीपुर में 15, गोंडा मे 10, जौनपुर में 15, कानपुर नगर में 12, कुशीनगर में 6, मऊ में 10, मिर्जापुर में 13, प्रतापगढ़ में 11, संत कबीर नगर में 12, संत रविदास नगर में 63, श्रावस्ती में 52, सोनभद्र में 10, वाराणसी में 14, हमीरपुर में 8. जबकि महोबा में 24 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है.

लखनऊ में अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की हुई गिरावट
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सुबह से शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही. दिन में धूप न निकलने की वजह से अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई, जहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो बुधवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य है.

गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

वहीं, इस दौरान मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई अभी नहीं हुई है. मानसून सक्रिय होने और पश्चिम विक्षोभ के असर से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है. यह सिलसिला 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा. जबकि आशंका जताई जा रही है कि बाद के दिनों में भी हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें- यूपी के 51 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details