लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही धूप व बादल की लुका छुपी का खेल जारी रहा. जिसके कारण कल भी चटक धूप न निकलने से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली. उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिनभर बादल छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य बना हुआ है. मौसम विज्ञान विभाग में उसके इलाकों में घना कोहरा पड़ने की भी चेतावनी जारी की है. पहाड़ों पर विक्षोभ खत्म हुआ है. जिसके कारण मैदानी इलाकों में होने वाली बारिश भी रुक गई है. मौसम विज्ञान के अनुसार फिलहाल उत्तर भारत में बारिश के आसार नहीं है.
मौसम विज्ञान विभाग में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में रविवार को सुबह व शाम घना कोहरा पड़ने की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की भी सलाह दी है. गाड़ी चलाते समय फाग लाइट का प्रयोग करें. इमरजेंसी में ही यात्रा करें और यात्रा करते समय अपने चेहरे को ढक कर रखें.
उत्तर प्रदेश में जहां 2 दिन पहले अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. वहीं अब अधिकतम तापमान 19 से 25 डिग्री सेल्सियस तक आकर रुक गया है. जबकि, न्यूनतम तापमान में ज्यादा कमी नहीं दर्ज की गई है.
जानिए, रविवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर |