लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में पिछले 2 दिनों से चल रही पछुआ हवाएं मौसम को सर्दीला बना रही हैं, जिसकी वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई. दिन में बादल छाए रहने और हल्की हवा चलने से दिन का तापमान में भी कमी दर्ज की गई. फिलहाल दिन में गुनगुनी धूप निकलने के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. सुबह और शाम की ठंडक में इजाफा होने के साथ ही ग्रामीण इलाकों में कोहरे में भी बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि, 24 घंटों में उत्तर प्रदेश का सोनभद्र और झांसी जिला सबसे ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बस्ती जिले में सबसे अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
UP Weather Update! लखनऊ में अभी और सर्द होंगी दिन-रात, जानें आज का वेदर अपडेट
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में अभी दो दिनों तक पश्चिमी हवाएं चलती रहेंगी, जिससे ठंडक बढ़ेगी. इसके बाद मौसम फिर सामान्य होगा.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बुधवार को दिन में कुछ जगहों पर बदली छाई रही हल्की पछुआ हवा चलने से दिन में भी हल्की ठंडक रही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेंगे. सुबह और शाम के समय कोहरे के साथ हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व नगर पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर कोहरा और घना होगा एक-दो दिन बाद पछुआ हवाओं में कुछ कमी होगी, जिससे तापमान सामान्य बना रहेगा.
यह भी पढ़ें-साल भर में दो बार होंगे शिक्षकों के अंत:जनपदीय तबादले, जानिए क्या होगी आवेदन प्रक्रिया