लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से प्रदेशवासियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी पारा और नीचे गिरेगा, जिससे बरसात होने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. दिन में निकल रही धूप से लोगों को राहत तो मिल रही है, लेकिन सुबह और शाम को चलने वाली हवा और गलन लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है.
राजधानी में 3 दिन पहले न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो अब फिर से लुढ़क कर 4 डिग्री सेल्सियस हो गया है. इससे ठंड बढ़ गई है. प्रतिदिन गिरते पारे ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है.