लखनऊ:यूपी में मानसूनी हवाएं सक्रिय होने के कारण बारिश जारी रहेगी. वहीं पूर्वी और पश्चिमी जिलों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के लगभग 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी की गई है. मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 33 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में हल्की तो कहीं भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मंगलवार को राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के दर्जनों जिलों में भारी बारिश हुई. भारी बारिश होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. कई शहरों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. राजधानी लखनऊ में भी सड़कों वह गली मोहल्लों में पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
इन जिलों में दी गई चेतावनी