लखनऊः प्रदेश में मौसम रोज नए-नए रूप दिखा रहा है. एक जनवरी को जहां न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं 4 जनवरी को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा है. हालांकि बारिश और बादल की वजह से लखनऊ वासियों को ठंड का सामना करना पड़ा.
न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने के बावजूद सोमवार को दिनभर बादल छाए रहने व धूप न निकलने के कारण लखनऊ वासी ठंड से परेशान रहे. वहीं मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश व ओले गिरने की भी संभावनाएं हैं. बारिश व ओले गिरने से पड़ रही भीषण ठंड से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ बारिश ने भी अपना असर दिखाया है. सर्दी में बारिश के कहर से लोग ठिठुरने को मजबूर हैं. बारिश होने से सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों के सामने आ रही हैं जो सड़कों पर घूम कर रात में खुले आसमान के नीचे सो जाया करते थे. सर्द हवाओं व बारिश ने उनका जीवन और मुश्किल कर दिया है. सोमवार को राजधानी लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में बूंदाबांदी हुई. आज भी लखनऊ के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी और बारिश की वजह से ठंडक व सर्द हवाएं बढ़ सकती हैं. उत्तर प्रदेश का बांदा व फतेहगढ़ जिला सबसे अधिक ठंडा रहा जहां बांदा का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री व फतेहगढ़ में 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
जानिए, मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर का नाम |