यहां जानिए कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल - मौसम की खबर
शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम का हाल
By
Published : Dec 19, 2020, 12:27 PM IST
लखनऊ:राजधानी में चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया. पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. सुबह चलने वाली तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
हालांकि शुक्रवार को दिन में निकली हल्की धूप ने लोगों को राहत प्रदान की. मौसम वैज्ञानिक से अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों में भी पहाड़ों जैसी सर्दी का एहसास कराएगी. साथ ही साथ आने वाले दिनों में दिन व रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री कम है. शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मुजफ्फरनगर रहा सबसे सर्द जिला उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे सर्द जिला रहा. बुजुर्गों को मॉर्निंग वॉक बंद करके घर में ही योगा करने की सलाह दी है. अभी बर्फीली हवा चलती रहेगी. आने वाले दिनों में तापमान और कम होगा. प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा. शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन बर्फीली हवाएं दिन भर चलती रहेंगी, जिससे दोपहर में भी ठंडक बनी रहेगी.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में सामान्य तापमान में कमी दर्ज की जा रही है. शुक्रवार को लखनऊ में जहां 5 डिग्री, कानपुर में 5 डिग्री, वाराणसी में 7 डिग्री, मेरठ में 5 डिग्री, गोरखपुर में 11 डिग्री, मुजफ्फरनगर में 9 डिग्री, आगरा में 3 डिग्री, बांदा में 5 डिग्री कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी से उत्तर प्रदेश मे भी 2,3 दिन बाद बर्फीली हवाएं चलने के आसार हैं. शनिवार को राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा. सुबह शाम हवाएं चलेंगी, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी. दिन में धूप खिली रहने से राजधानी वासियों को ठंडक से राहत मिलेगी.