लखनऊः राजधानी सहित उत्तर प्रदेश नम हवाएं चल रही है. पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. सुबह चलने वाली तेज ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. सोमवार को दिन में निकली धूप ने लोगों को राहत प्रदान की. मौसम वैज्ञानिक से अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक कोहरा कम होने के साथ-साथ दिन में धूप खिली रहेगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही साथ आने वाले दिनों में दिन व रात के तापमान में कमी देखने को मिलेगी.
सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 3 डिग्री कम है. मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है लखनऊ में जहां 3 डिग्री, कानपुर में 5 डिग्री, मेरठ में 6 डिग्री तथा मुजफ्फरनगर में 6 डिग्री कम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया उत्तर प्रदेश के दक्षिणी इलाकों में बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं छुटपुट बारिश होने के भी आसार हैं. वहीं राजधानी लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा सुबह शाम हवाएं चलेंगी. जिससे आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट होगी. पिछले दिनों जो घना कोहरा पड़ रहा था उससे भी राहत मिलेगी हल्का कोहरा रहेगा. मौसम में नमी बनी रहेगी. दिन में धूप खिली रहने से राजधानी वासियों को ठंडक से राहत मिलेगी.
जानिए, मंगलवार को अपने शहर का अनुमानित तापमान
शहर | न्यूनतम तापमान |