उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए, उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल - मौसम समाचार

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों में पहाड़ी इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं. इससे मैदानी इलाकों में ठंढ और बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेउत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम का हालगा मौसम का हाल

By

Published : Dec 12, 2020, 3:18 PM IST

लखनऊ:राजधानी में शनिवार को दिन भर घना कोहरा छाया रहा, जिससे राजधानीवासियों को दिन में भी ठंढ का एहसास हुआ. जहां पिछले हफ्ते दिन में कड़ाके की धूप निकलने के कारण लोगों को राहत महसूस हो रही थी, वहीं आज घना कोहरा पड़ने से दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिली.

घने कोहरे से हो रहे एक्सीडेंट

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि शनिवार से कोहरा छंट जाएगा और धूप निकलने लगेगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3-4 दिनों में पहाड़ी इलाकों और कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने के आसार हैं, जिससे मैदानी इलाकों में ठंढ और बढेगी. जेपी गुप्ता के मुताबिक, पाकिस्तान से सटे इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. ऐसे में पहाड़ों पर दबाव की स्थिति है. लिहाजा तीन-चार दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं.

शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 20.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री कम है. वहीं शनिवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस मापा गया.

जानिए अपने शहर का अनुमानित तापमान

शहर न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
लखनऊ 13.0 22.0
कानपुर 14.0 24.0
मुजफ्फरनगर 13.0 27.0
वाराणसी 16.0 29.0
गोरखपुर 16.0 25.0
आगरा 13.0 28.0
अलीगढ़ 11.0 27.0
मेरठ 14.0 27.0
झांसी 14.0 27.0
प्रयागराज 16.0 30.0

ABOUT THE AUTHOR

...view details