उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

प्रदेश के अधिकतम क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना

By

Published : Jul 8, 2020, 7:30 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों में बुधवार को हल्की बारिश के आसार हैं. वहींं पूर्वी क्षेत्र में बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं. बारिश की वजह से मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान में हल्की गिरावट भी दर्ज की जाएगी.

यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार
यूपी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बुधवार को बारिश होने के आसार हैं. कहीं हल्की बारिश, तो कहीं तेज गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी देखने को मिलेगा. प्रदेश के पश्चिमी जिलों में हल्की बारिश की संभावना है, जबकि पूर्वांचल सहित मध्य के जिलों में बिजली कड़कने और बादल गरजने के साथ बारिश के आसार हैं. राजधानी लखनऊ में भी बुधवार को बूंदा-बांदी की संभावना नजर आ रही है. वहीं लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

जानें प्रदेश के विभिन्न शहरों में आज कैसा रहेगा मौसम:

शहर का नाम न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान मौसम की स्थिति
अलीगढ़ 26 35 आसमान में बादल, गरज के साथ बारिश
आगरा 27 37 आसमान में बादल, तेज आंधी की संंभावना
कानपुर 26 30 हल्की बूंदा-बांदी के आसार
वाराणसी 26 32 आसमान में बादल, गरज के साथ बारिश
प्रयागराज 26 32 हल्की बूंदा-बांदी के आसार
बरेली 25 29 बारिश के आसार
झांसी 26 32 हल्की बारिश के आसार
मेरठ 25 30 बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के आसार
लखनऊ 24 33 बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश के आसार
गोरखपुर 26 34 घने बादल के साथ बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details