उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सूबे में दर्ज किया गया रिकॉर्ड तापमान, बदहाल हुआ जनजीवन

सूबे में बढ़े तापमान ने जन जीवन बेहाल कर रखा है. गर्मी और लू भरी हवाओं से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है.

मौसम की जानकारी

By

Published : Apr 28, 2019, 11:09 AM IST

लखनऊ : प्रदेश में बढ़ी उमस और गर्मी अपना तल्ख रूप दिखाने लगी है. मैदानी क्षेत्रों में बढ़े पारे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर रखा है. वहीं तेज धूप और लू के थपेड़ों से तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं सूबे के बांदा जिले में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

जानें जिलों में दर्ज आंकड़ें:

प्रयागराज में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस, राजधानी लखनऊ में 42.4 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी में 43.2 और उरई में 43.0 डिग्री, वहीं झांसी, बलिया, लखनऊ, सुल्तानपुर, कानपुर और लखीमपुर खीरी में तापमान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया. तापमान की मार झेल रहे जिलों में हमीरपुर, आगरा, फतेहगढ़, बरेली व बहराइच में 41 डिग्री से अधिक का तापमान दर्ज का किया गया है. मौसम विभाग से जानकारी के अनुसार रविवार को मौसम सुहाना बना रहेगा.

शनिवार को ताजनगरी आगरा में धूल भरी आंधी चली, जिसके बाद तापमान में गिरावट महसूस की गई. वहीं मथुरा में 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पूर्वाचल में अचानक बढ़ा तापमान लोगों के पसीने छुड़ा रहा है.

पश्चिमी इलाकों में दर्ज किया गया अधिकतम तापमान

पश्चिम के अमरोहा और सम्भल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रात में भी गर्म हवाओं ने तापमान में समानता बनाए रखीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details