लखनऊ :राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अन्य शहरों के तापमान में उछाल आया है. सोमवार को ठंड का असर कम है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में हवाओं के रुख में आए बदलाव के कारण तापमान में बदलाव आया है.
तापमान में उछाल होने के कारण मौसम साफ होने के साथ धूप खिलेगी. राज्य का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया है.
मौसम में बदलाव के साथ तापमान में वृद्धि हुई है. सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. साथ ही आगरा, अलीगढ़ और वाराणसी का न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
मौसम साफ होने के साथ खिलेगी धूप
राजधानी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं आगरा, अलीगढ़ और वाराणसी का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जानिए आज प्रदेश के खास जिलों का तापमान
- जिला न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
- आगरा 11.0 24.0
- अलीगढ़ 11.0 24.0
- प्रयागराज 12.0 28.0
- बहराइच 12.0 23.0
- बांदा 12.0 26.0
- बरेली 12.0 21.0
- गोरखपुर 13.0 25.0
- कानपुर 12.0 24.0
- लखनऊ 14.0 24.0
- मेरठ 13.0 21.0
- मुरादाबाद 13.0 21.0
- वाराणसी 11.0 24.0