उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जानें यूपी के मौसम का मिजाज- पूरे दिन साफ रहेगा आसमान

By

Published : May 20, 2019, 5:52 AM IST

Updated : May 20, 2019, 1:43 PM IST

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, वहीं तीखी धूप के साथ हल्की धुंध की आशंका है.

पूरे दिन साफ रहेगा आसमान

लखनऊ : मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा. वहीं हल्की धुंध के साथ आसमान साफ बना रहेगा. फिलहाल मौसम विभाग ने स्टेट फोरकास्ट के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा और साथ ही हल्की धुंध रहने की आशंका है. वहीं प्रयागराज में 42 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ आसमान साफ रहेगा. वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा और साथ ही हल्की धुंध बनी रहेगी.

देखें अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:

  • पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में रात के समय सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास होगा. इसमें रात के वक्त तापमान में दो से तीन डिग्री तक इजाफे की उम्मीद है.
  • दिनभर तापमान सामान्य बना रहेगा. कई इलाकों में बादल समेत आंधी की भी आशंका है.
  • लखनऊ में तापमान अधिकतम 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं इलाहाबाद में तीखी धूप के साथ गर्म बना रहेगा.
  • वाराणसी में तेज धूप के साथ बादल जमे रहेंगे. वहीं काशी में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.

बीते दिन कैसा रहा मौसम:

  • लखनऊ, मेरठ और गोंडा समेत कई जिलों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चली.
  • सूबे की राजधानी में मौसम दिन भर गर्म रहने के बाद रात अचानक चली आंधी और बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया.
  • धूल भरी हवाओं के साथ गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की भी आशंका है.
  • देर शाम मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े.
Last Updated : May 20, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details