लखनऊ:मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम फिलहाल सामान्य बना रहेगा. वहीं बीते दिन की बात करें तो मौसम विभाग के वेदर फॉरकास्ट से परे प्रदेश में कई जगहों पर बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी चली. फिलहाल मौसम विभाग ने स्टेट फोरकास्ट के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.
लखनऊ: जानें मौसम का मिजाज, कैसा रहेगा दिनभर का मौसम - methodological department
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में मौसम सामान्य रहने वाला है. धूप और बादल के तालमेल से माहौल में गर्मी रहेगी, वहीं कई जगहों पर धूलभरी आंधी की भी आशंका है.
जानें मौसम का मिजाज, कैसा रहेगा दिनभर का मौसम
देखें जिलों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज:
- पश्चिमी विक्षोभ के कारण मैदानी इलाकों में रात के समय सामान्य से अधिक गर्मी का अहसास होगा. इसमें रात के वक्त तापमान में दो से तीन डिग्री तक इजाफे की उम्मीद है.
- दिनभर तापमान सामान्य बना रहेगा. कई इलाकों में बादल समेत आंधी की भी आशंका है.
- कल लखनऊ में तापमान अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं इलाहाबाद में तीखी धूप के साथ गर्म बना रहेगा.
- वाराणसी में कल तेज धूप के साथ बादल जमे रहेंगे. वहीं काशी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
बाते दिन कैसा रहा मौसम:
- लखनऊ, मेरठ और गोंडा समेत कई जिलों में हल्की बारिश और धूलभरी आंधी चली.
- सूबे की राजधानी में मौसम दिन भर गर्म रहने के बाद रात अचानक चली आंधी और बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया.
- धूल भरी हवाओं के साथ गरज और चमक के साथ तेज बारिश होने की भी आशंका है.
- देर शाम मेरठ और आसपास के जिलों में बारिश के साथ ओले भी पड़े.