लखनऊःमौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि यूपी में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि प्रदेश में 29 मई को भारी लू के साथ उमस भरी गर्मी हो सकती है. उनका कहना है कि राजस्थान से आने वाली धूल भरी हवाओं के कारण तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 5 दिन होगी भीषण गर्मी - temperature in up for next day
यूपी की राजधानी लखनऊ में मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के तापमान को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में अगले पांच दिनों तक भीषण गर्मी पड़ सकती है. साथ ही 29 मई को लू और भारी उमस रहने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होने की भी संकेत मिले हैं.
यूपी में गर्मी का तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों में तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. वैज्ञानिकों ने बताया कि सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक उमस भरी गर्मी हो सकती है. मौसम विभाग ने घर में रहने और खूब पानी पीने की सलाह दी है. साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.