लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में इन दिनों अधिकतम न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है, जिसकी वजह से ठंडक में वृद्धि हुई है. वहीं मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 नवंबर को गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बारिश का असर पूरे उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. जिसके बाद ठंडक में और अधिक वृद्धि होने के आसार है. सुबह और शाम के समय धुंध के साथ कोहरे में भी लगातार वृद्धि हो रही है.
प्रदेश के कम तापमान वाले जिले
लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12, कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11, सुल्तानपुर में 12, अयोध्या में 12, रायबरेली में 11, बरेली में 9, शाहजहांपुर में 11, नजीबाबाद में 12, मुजफ्फरनगर में 12, मेरठ में 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मेरठ जनपद सबसे ठंडा जिला रहा है. यहां पर अधिकतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान प्रयागराज में 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्की धुंध छाई रही, दिन में आसमान साफ होने की वजह से धूप खिली रही. इस वजह से यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान में बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. बुधवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. वहीं, गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा, इसके साथ ही दिन में आसमान साफ रहेगा. धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर और गोरखपुर का तापमान
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. इसी तरह गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य है, साथ ही अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
वाराणसी और प्रयागराज का तापमान
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ और आगरा का तापमान
मेरठ में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है. इसी तरह आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहींं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में आगामी दो दिन बाद गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद धुंध में हल्की कमी आएगी. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जा सकती है.
यह भी पढे़ं-शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा पैतृक गांव, सीएम योगी ने किया परिवार का 50 लाख रुपये से मदद
यह भी पढे़ं-काशी में देव दीपावली पर घाटों पर जलेगें 12 लाख दीये, 10 फीट की ऊंचाई से होगी सुरक्षा व्यवस्था की मुस्तैदी