लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित समूचे उत्तर भारत में ठंड से राहत मिलने के आसार कम है. राजधानी के आसपास के इलाके में हाल-फिलहाल मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार कोहरे की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बड़ा अंतर देखा जा सकता है.
राजधानी सहित प्रदेश में हल्के कोहरे के साथ खिली रहेगी धूप
उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में अब तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रदेश में हल्के कोहरे के साथ शनिवार को धूप खिली रहेगी.
राजधानी में धूप के साथ आसमान साफ रहेंगे
इस सप्ताह प्रदेश में हुई बूंदा-बांदी से मौसम का मिजाज बदला है. खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ सकती है. राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह हल्का कोहरा देखने को मिला. वहीं दिन में धूप के साथ आसमान साफ रहेंगे. राजधानी में सुबह 7 बजे तक 8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया, जबकि दिन का तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. वहीं रविवार को राजधानी में मौसम साफ रहेगा.
ऐसा रहेगा प्रमुख शहरों का तापमान
कानपुर में शनिवार की सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 8 डिग्री, बनारस का 13 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर का 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मेरठ में 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास तापमान दर्ज किया गया. इन सभी जिलों के अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि रात में पारा लुढ़कने के आसार हैं. वहीं रविवार को प्रदेश भर में तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है.