लखनऊःप्रदेश के लगभग सभी जिलों में बीते 3 दिनों से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होने से उमस बढ़ गई है. बुधवार तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश तथा ओलावृष्टि हुई थी. कई जगहों पर तेज हवा भी चल रही थी. उस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी. लेकिन, अब लोग फिर से गर्मी से परेशान हैं. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहेगा और तेज धूप खिलेगी.
गौरतलब है कि शनिवार को झांसी प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, बिजनौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ:राजधानी में शनिवार को आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. इस दौरान अधिकतम तापमान में शुक्रवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई, जो 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःशहर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःशहर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.