लखनऊ: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में सात दिसंबर तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें खासकर लखनऊ, कानपुर और वाराणसी में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने इस अचानक हुए बदलाव के कई कारक बताए हैं. इनमें प्रमुख है, वायुमंडल में व्याप्त है, पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ. जो अब उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उसके आसपास समुद्र तल से 3.01 और 7.6 किलोमीटर ऊपर है.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण कम चिन्हित स्तर का हो गया है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश व तेज हवाएं चल रही हैं. सात दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. प्रमुख रूप से पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश तथा कुछ स्थानों पर कोहरा पड़ने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूरे उत्तर प्रदेश में आठ दिसंबर से मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को 14.8 मिमी बारिश रिकार्ड की गई. सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा लिया. हल्की बारिश शुरू हुई तो दोपहर में अचानक काले बादल छा गए. दिन में ही अंधेरा छा गया और हल्की बारिश होने लगी. अचानक बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में काफी कमी की है. दिन भर लोग ठण्डी हवाओं से ठिठुरते नजर आए. बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त रहा. लखनऊ में सीजन का पहला दिन था, जब दिन भर बादल छाए रहे और बारिश होती रही. ठंडक में भी काफी इजाफा हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में तो मौसम और भी ज्यादा खराब दिखा. दिन में ही कोहरा छाया रहा.
अधिकतम तापमान में हुई 11 डिग्री सेल्सियस की गिरावटःसोमवार को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. लेकिन, सोमवार को दिन भर हुई बारिश और ठण्डी हवाओं ने तापमान में 11 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की. न्यूनतम तापमान में भी रविवार के मुकाबले ज्यादा अंतर नहीं दिखा. रविवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
सुबह-शाम छाया रहेगा कोहराःमौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का व मध्यम कोहरा छाया रहेगा. बादलों की आवाजाही रहेगी. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सोमवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 14.8, कानपुर नगर में 8.4, कानपुर देहात में 7.6, बहराइच में 3, झांसी में 2, उरई में 12, शाहजहांपुर में 1, आगरा में 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई. इसके अलावा बरेली, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी व हरदोई में भी हल्की बारिश हुई.