राजधानी लखनऊ में सुबह मौसम में बदलाव हुआ. अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई इससे तापमान में गिरावट आई. राजधानी समेत आसपास के क्षेत्रों में घने बादल छाए हुए हैं. इससे सूरज भी नहीं निकला. धूप न होने की वजह से तापमान और गिरा. सुबह से ही रुक-रुक कर बरसात होते रहने की वजह से ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को दिक्कत हो रही है. मौसम में हुए अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आई है जैसे ठंड और बढ़ गई है। घने बादल अभी भी छाए हुए हैं जिससे बारिश व ओलावृष्टि होने की संभावनाएं बरकरार है.
लखनऊ में सुबह से ही चलीं तेज हवाएं, फिर हुई बरसात
सर्दियों के जाते हुए मौसम ने फिर करवट ली है और राजधानी लखनऊ में लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. बुधवार की सुबह यहां तेज हवाएं चलीं और उसके बाद बारिश हुई. इससे पारा नीचे उतरा और ठंड बहुत बढ़ गई. राजधानी के लोगों को धूप नहीं दिखी लिहाजा कड़ाके की ठंड जारी रही.
बारिश के बाद भीगी सड़कों पर बढ़ी फिसलन.
इस साल दिसंबर और जनवरी में भी बहुत ज्यादा ठंड का अहसास न हुआ और कोहरा न पड़ने से किसान भी मायूस दिख रहे थे कि गेहूं की फसल खराब हो जाएगी. लेकिन फरवरी महीने में मौसम ने करवट ली और कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा और बारिश दोनों ने दस्तक दी है.