उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अभी और बढ़ेगी ठंड, 28 दिसंबर तक चलेगी शीतलहर

उत्तर भारत में बढी शीत लहर के कारण भीषण ठंड का दौर जारी है. उत्तर प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए कई शहरों के जिलाधिकारी ने सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छात्र-छात्राओं की छुट्टी के निर्देश दिए हैं. गुरुवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By

Published : Dec 26, 2019, 8:22 AM IST

etv bharat
पारा पहुंच सकता है 4 डिग्री तक.

लखनऊ: भारत के उत्तरीय क्षेत्र सहित प्रदेश में शीत लहर के कारण भीषण ठंड़ का दौर जारी है. मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमाम 5 डिग्री दर्ज किया. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान वाराणसी का 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पारा पहुंच सकता है 4 डिग्री तक

मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरने और सर्दी बढ़ने की आशंका जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 और 29 दिसंबर को कई शहरों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है.

आज का तापमान ( अंश सेल्सियस में )

शहर न्यूनतम अधिकतम लखनऊ 06.0 17.0 आगरा 05.0 17.0 अलीगढ़ 05.0 16.0 वाराणसी 08.0 18.0 बरेली 05.0 14.0 गोरखपुर 07.0 17.0 झांसी 07.0 18.0 कानपुर 05.0 16.0 मेरठ 06.0 14.0 रायबरेली 06.0 15.0

स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ी

राजधानी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई शहर कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में हैं. यूपी के सहारनपुर में ठंड काफी बढ़ गई है. तापमान गिरने और शीतलहर को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी, गैरसरकारी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है. बढी ठंड़ की वजह से अब तक यूपी में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details