लखनऊः प्रदेश में कानपुर सहित आसपास के जिलों में ठंड कहर बरपा रही है. कानपुर में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री से नीचे लुढ़क कर रिकॉर्ड 2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. इस सीजन में चौथी बार न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड टूटा है. दिन के समय धुंध और बर्फीली हवाओं की वजह से गलन ने लोगों को कंप-कंपाकर रख दिया है. प्रदेश का न्यूनतम तापमाम 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश में अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहने की संभावना जताई है.
प्रदेश का अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार नए वर्ष की आधी रात को तापमान के और नीचे जाने की संभावना है. साथ ही घना कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. ठंड का यह सिलसिला अभी करीब एक महीने तक चलने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि 25 जनवरी तक इसी तरह कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.