लखनऊ : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 29 व 30 जनवरी को गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश का मौसम पिछले चार-पांच दिनों से उथल पुथल वाला रहा है. हांड़ कंपाती ठंडी के बाद अचानक मौसम में परिवर्तन देखने को मिला है. पिछले चार-पांच दिनों से कुछ जिलों में हल्की बारिश होने के साथ ही कुछ जगहों पर सुबह व शाम के समय कोहरा देखने को मिला. बारिश के चार-पांच दिन पहले दिन में धूप खिलने के साथ ही दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई थी. वहीं पिछले 24 घंटों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में हल्की कमी दर्ज की जाएगी. आगामी 30 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही रहेगी. दिन में धूप खिलने के साथी कई स्थानों पर बादल भी छाए रहेंगे. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग 30 जिलों में हल्की बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर कोहरा भी छाया रहेगा. 30 जनवरी के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है.
प्रमुख शहरों का तापमान : राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे. अधिकतम तापमान शुक्रवार के मुकाबले लगभग 4 डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया. कुछ इलाकों में हल्की ठंडी हवाएं भी चलती रहीं. जिससे अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 21 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
Chances of Rain in UP : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश के आसार, 30 जनवरी के बाद मौसम साफ होगा यह बदलाव - Chances of rain in UP
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते उत्तर प्रदेश में 29 और 30 जनवरी को गरज चमक के साथ हल्की बारिश (Chances of rain in UP) के आसार बन रहे हैं. हालांकि बारिश के आसार सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हैं. मौसम विभाग ने 30 जनवरी के बाद मौसम साफ रहने का अनुमान जारी किया है.
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक तथा अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक व अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. आगरा में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में 29 व 30 जनवरी को हल्की बारिश होने की संभावना है. 30 जनवरी के बाद मौसम साफ होगा. न्यूनतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होगी.
यह भी पढ़ें : भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने लगाए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, थाने के बाहर गला काटने का मामला