लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर (Weather in UP) होने की वजह से पिछले तीन दिनों से ज्यादातर इलाकों में बहुत कम और एक-दो जिलों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. ज्यादातर जिलों में सूखा होने की वजह से किसानों के माथे पर चिंता के लकीरें उभर आई हैं. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में आइसोलेटेड स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
इससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है. मौसम विभाग 19 अगस्त और उसके बाद फिर से एक बार बारिश होने की संभावना जताई है. 1 जून से लेकर 15 अगस्त तक पूरे उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 480 मिलीमीटर के सापेक्ष 392 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो कि सामान्य से 18% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 511 मिलीमीटर के सापेक्ष 347 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जो कि 32% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 437 के सापेक्ष 456 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई, जोकि 4% अधिक है.
पिछले 24 घंटे में बारिश: अयोध्या में 4 मिलीमीटर, बाराबंकी में 5 मिलीमीटर, लखनऊ में 10 मिलीमीटर, सीतापुर में 10 मिलीमीटर, सोनभद्र में 6 मिलीमीटर, वाराणसी में 7 मिलीमीटर, बिजनौर में 19 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई.