लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थान पर हल्का कोहरा सुबह के समय छाया रहा. रविवार को पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सात नवंबर की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम परिवर्तन होने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होने पर उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य बना रहेगा. आने वाले पांच दिनों तक बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. उत्तर प्रदेश का बिजनौर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रयागराज में सबसे अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान : लखनऊ में रविवार को मौसम सामान्य बना रहा. सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध रही, दिन में आसमान साफ रहा. दिनभर धूप खिली रही अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध छायी रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 31 न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.