उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Update Today: बदला मौसम का रुख, आज कई इलाकों में बरसेंगे बादल - up latest update

उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री हो गई है. प्रदेशभर के लोगों को अब गर्मी से राहत मिलेगी. सोमवार को सोनभद्र के चुर्क के रास्ते मॉनसून राज्य में प्रवेश कर गया था. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में कहीं भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर नहीं रहेगा. मौसम का यह मिज़ाज अगले चार-पांच दिन ऐसा ही बना रहेगा. आज शनिवार (25 जून) को भी यूपी के कई जिलों में बरसात होने की संभावना है.

etv bharat
Weather Forecast UP

By

Published : Jun 25, 2022, 7:06 AM IST

लखनऊ: मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले एक सप्ताह तक तापमान में गिरावट होगी. 30 जून तक अधिकतम तमापमान 37-38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं, 27 जून को तापमान में दो-तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. आइए जानते है राजधानी शनिवार (25 जून) को कैसा रहेगा मौसम का हाल.

यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम जानें

माह भर बाद पड़ी बौछारें
रिमझिम फुहारों के लिए राजधानी लखनऊ को करीब एक महीने का इंतजार करना पड़ा. पिछले महीने में दिन के मौसम ने दो घंटे में ही कई रंग दिखा दिए थे. दिन में बादलों ने इस कदर आसमान को घेर लिया था, कि दिन में रात जैसा नजर आने लगा था. करीब 13 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details