उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में आज कहीं चलेंगी गर्म हवाएं, कहीं होगी बूंदाबांदी - lucknow weather news

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorologicl department) के मुताबिक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में आज गरज चमक के साथ बारिश होने के आसर है. वहीं राजधानी लखनऊ में आज सुबह से तेज धूप रहेगी. लेकिन, दोपहर बाद आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.

कहीं चलेंगी गर्म हवाएं तो कहीं बूंदाबांदी
कहीं चलेंगी गर्म हवाएं तो कहीं बूंदाबांदी

By

Published : Jul 6, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 11:40 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जनमानस त्रस्त है. जुलाई माह में जबरदस्त उमस व गर्मी पड़ रही है. मौसम विज्ञान विभाग (Meteorologicl department)के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा. सुबह से ही तेज धूप निकलेगी. दोपहर बाद आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. तेज हवा चलने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है. पूर्वी तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

बता दें, सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मंगलवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें-जानिए UP में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम


इन जिलों में चलेंगी गर्म हवाएं

मौसम विज्ञान विभाग (Meteorologicl department) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, हाथरस, जालौन, झांसी, फिरोजाबाद व इसके आसपास के जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान विभाग ने इन इलाकों के लोगों को सलाह दी है कि ऐसे मौसम में बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें. घर से बाहर निकलने पर शरीर के ज्यादातर हिस्से को कपड़े से ढक कर रखें.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, प्रयागराज, संत कबीर नगर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, रामपुर, मुरादाबाद के आसपास के इलाकों में बारिश के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

प्रदेश के पूर्वी तथा तराई वाले कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर बारिश हो सकती है. मानसून धीरे-धीरे फिर से सक्रिय हो रहा है. राजधानी लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

- डॉ. जेपी गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक

Last Updated : Jul 6, 2021, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details