उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में तेजी से गिर रहा पारा, सर्दी ने दी दस्तक - मौसम वैज्ञानिक

राजधानी लखनऊ में सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. बुधवार को यहां का तापमान न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.

etv bharat
लखनऊ में सर्दी की दस्तक.

By

Published : Nov 6, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी में न्यूनतम पारा लगातार नीचे गिरता जा रहा है. इसकी वजह से सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. सुबह-शाम घर से निकलने वाले लोग गर्म कपड़े में नजर आने लगे हैं. वहीं सरकार भी सर्दी के मौसम की आहट होते ही रैन बसेरों के इंतजाम में जुट गई है. राजधानी में लगातार 6 दिन से न्यूनतम पारे में गिरावट देखी जा रही है. बुधवार को न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.

राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहे. दोपहर में हल्की धूप निकली, लेकिन शाम होते-होते पारा एक बार फिर नीचे आने लगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी पारा और नीचे आने की उम्मीद है, लेकिन दिन का मौसम साफ रहेगा और धूप निकली रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ गिरने से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का असर देखा जा रहा है. आने वाले दिनों में प्रदेशवासियों को भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. बुधवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है.

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान

कानपुर में 11.6 डिग्री न्यूनतम, 31.1 डिग्री अधिकतम, वाराणसी में 12 डिग्री न्यूनतम, 31 डिग्री अधिकतम और आगरा में 12.7 न्यूनतम, 31.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details