उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather Update : राजधानी में 11 सितंबर तक जारी रहेगी बारिश - अगले दो दिन तक यूपी में होगी बारिश

लखनऊ में पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश के साथ पुरवाई हवा चल रही है, जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया है. लखनऊ में 11 सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है. यूपी के अन्य जिलों में भी बारिश जारी रहने का अनुमान है.

Weather Update
Weather Update

By

Published : Sep 8, 2021, 3:48 PM IST

लखननऊ :यूपी में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश लगातार जारी है. मौसम विज्ञान के मुताबिक 11 सितंबर तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, कि आसमान साफ होने वह बादल छट जाने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सूरज की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. आगामी दिनों में चिपचिपी गर्मी भी हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में लगातार मानसून सक्रिय होने की वजह से 11 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. आसमान साफ होने व बादलों के कम होने की वजह से सूरज की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है.

बता दें, कि मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

राजधानी लखनऊ में पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश के साथ पुरवाई हवा चल रही है, जिसके कारण राजधानी का तापमान कम हुआ है. तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. राजधानी में बुधवार को 17.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवाई हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है, बादलों की आवाजाही जारी है.

उत्तर प्रदेश में इस वर्ष 1 जून से अब तक 601.7 मिलीमीटर औसत बरसात हुई है, जो सामान्य बारिश 658.3 मिलीमीटर के मुकाबले 57 मिलीमीटर कम है. यूपी के 10 जिलों में औसत बारिश से अधिक बारिश हुई है. वही 33 जिले ऐसे हैं, जहां पर सामान्य वर्षा हुई है. इसी तरह 17 जिले ऐसे हैं, जहां पर कम बारिश हुई है. साथ ही प्रदेश के 15 जिलों में अत्यधिक कम वर्षा हुई है, जहां पर अनुमान से 60% तक कम वर्षा रिकॉर्ड की गई है.


इस वर्ष उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में अनुमानित बारिश 829.8 के सापेक्ष 10,575.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो प्रदेश में सबसे अधिक है. ज्यादा बारिश होने के कारण इस बार श्रावस्ती में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. किसानों की फसलें भी ज्यादा बारिश के कारण बर्बाद होने की कगार पर हैं. श्रावस्ती के अलावा महाराजगंज में भी अनुमानित बारिश 965 मिलीमीटर के सापेक्ष 12,301.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य से अधिक है.

इसी प्रकार प्रदेश के कम बारिश वाले जिलों में लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, अयोध्या व आगरा शामिल हैंं. इनमें कानपुर में अनुमानित बारिश 560 के सापेक्ष 477.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि 83 मिलीमीटर कम है. इसके अलावा कानपुर नगर में 501 के सापेक्ष 409 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि 92 मिली मीटर कम है.

इसे पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बनाया गया चुनाव प्रभारी, अनुराग ठाकुर सहित सात सह प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details