लखननऊ :यूपी में मानसून सक्रिय होने के कारण बारिश लगातार जारी है. मौसम विज्ञान के मुताबिक 11 सितंबर तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में बारिश जारी रहेगी. पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, कि आसमान साफ होने वह बादल छट जाने के कारण प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. वैज्ञानिकों के अनुसार, सूरज की किरणें सीधे पृथ्वी पर पड़ रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है. आगामी दिनों में चिपचिपी गर्मी भी हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि यूपी में लगातार मानसून सक्रिय होने की वजह से 11 सितंबर तक बारिश जारी रहेगी. इस दौरान कुछ जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. आसमान साफ होने व बादलों के कम होने की वजह से सूरज की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि हुई है.
बता दें, कि मंगलवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
राजधानी लखनऊ में पिछले 2 दिनों से हल्की बारिश के साथ पुरवाई हवा चल रही है, जिसके कारण राजधानी का तापमान कम हुआ है. तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. राजधानी में बुधवार को 17.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरवाई हवाएं चल रही हैं. जिसके कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है, बादलों की आवाजाही जारी है.