उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Weather condition in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश तथा ओला गिरने की चेतावनी - यूपी के शहरों का तापमान

पश्चिमी विक्षोभ का असर अभी उत्तर प्रदेश (Weather condition in Uttar Pradesh) में बरकरार है. इसके चलते मौसम में बदलाव की संभावनाएं बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. बुधवार तथा गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश के साथ कुछ जिलों में ओले गिरने के आसार हैं.

c
c

By

Published : Jan 24, 2023, 9:50 AM IST

लखनऊ : पशुओं की चौक के असर के चलते उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तन हुआ है. उत्तर प्रदेश में रविवार से ही हल्की बारिश हो रही है. सोमवार को भी कुछ जिलों में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बुधवार तथा गुरुवार को गरज चमक के साथ बारिश होने तथा कुछ जिलों में ओला गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है, इधर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी.


मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल ,बदायूं, जालौन, झांसी व इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, औरैया, शाहजहांपुर, बदायूं और इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ में समानतया बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 24 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. 25 को 26 तारीख को उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर ओले गिर सकते हैं. 27 जनवरी से मौसम हल्का परिवर्तिक होगा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान लगभग सामान्य बना रहेगा.

यह भी पढ़ें : NAAC Assessment in KGMU : जायजा लेने पहुंची मॉक टीम, आज भी परखी जाएंगी तैयारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details