उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में 2 डिग्री सेल्सियस तापमान हुआ कम, प्रदेश के इन जिलों में भी गिरा पारा - वाराणसी में न्यूनतम तापमान

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अभी 5 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा (Weather condition in UP). पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में अभी 5 दिनों तक नहीं पड़ेगा.

Weather condition in UP
Weather condition in UP

By

Published : Nov 3, 2022, 10:30 AM IST

लखनऊःबदलते मौसम के साथ अब ठंड में धीरे-धीरे इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके कारण न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है (Weather condition in UP). राजधानी लखनऊ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो मंगलवार को 17 डिग्री और बुधवार को 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश में फिलहाल लखीमपुर खीरी सबसे ठंडा जिला बना हुआ है. जहां पर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, कानपुर नगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

प्रमुख शहरों के तापमान

  • लखनऊ

राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Weather condition in Lucknow). वहीं, न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 31 व न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

  • कानपुर नगर

कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Weather condition in kanpur), जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • गोरखपुर

गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Weather condition in gorakhpur), जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • वाराणसी

वाराणसी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Weather condition in varanasi), जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • प्रयागराज

प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है (Weather condition in pryagraj). वहीं अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • मेरठ

मेरठ में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया (Weather condition in meerut), जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

  • आगरा

आगरा में न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है (Weather condition in agra). वहीं अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी 5 दिन तक मौसम शुष्क बना रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में अभी 5 दिनों तक नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ेःआगरा दिल्ली हाईव पर भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 24 से ज्यादा लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details