लखनऊ:मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश में बारिश 4.1 के सापेक्ष 0.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई. जोकि, सामान्य से 89% कम है. अक्टूबर में बारिश का सिलसिला थम जाता है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 4 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर व इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज व इनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह आसमान साफ रहा. धूप खिलने के बाद दोपहर से ही बादलों की आवाजाही जारी रही. अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजधानी लखनऊ के कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-UP Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के दाम का अपडेट, चेक करें आज का रेट
कानपुर नगर
कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जोकि, सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, चेक करें आज का रेट