लखनऊ: आए दिन सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गवां देते हैं. जिसे देखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव किया और नियमों को सख्त किया. साथ ही साथ चालान की रकम भी बढ़ाई गई, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन को दी गई कि वह बदले नियमों का सख्ती से पालन कराए.
बाइक चलाते वक्त हेलमेट लगाना है जरूरी. हेलमेट का जरूर करें इस्तेमाल
जैसे-जैसे सड़क पर गाड़ियों की संख्या बढ़ रही है. सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. आए दिन सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवां देते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या बाइक चलाने वालों व उन पर बैठे लोगों की होती है. सरकार व प्रशासन लगातार लोगों से अपील करता है कि बाइक चलाते वक्त व बाइक में बैठने वाले व्यक्ति हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें, लेकिन फिर भी लोग उसे नजरअंदाज करते हैं और सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं.
सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए केंद्र सरकार ने साल 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुए नियमों को सख्त कर दिया. वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए चालान की रकम भी बढ़ा दी गई, जिसके जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को मिली कि वह बदले गए नियमों का सख्ती से पालन करवाएं. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं, जो बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
बाइक पर पीछे बैठने वाले लोग भी लगाए हेलमेट
राजधानी लखनऊ के एडीसीपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह ने बताया की साल 2019 में केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव करते हुए नियम को सख्त कर दिया था. एडीसीपी ने बताया कि नियम के बदलने के बाद लोगों में भी जागरूकता आई है और अब 98 प्रतिशत लोग बाइक चलाते वक्त हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं. वहीं हम बाइक पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरूक कर रहे हैं. साथ ही साथ हेलमेट नहीं लगाने वालों के चालान भी काटे जा रहे हैं. प्रतिदिन औसतन 600 से 650 चालान काटे जा रहे हैं.