लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार की घटक दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन दिनों सरकार से काफी नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि भाजपा ने सरकार में शामिल होने के बाद निषादों को आरक्षण दिलाने की बात कही थी. सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन कोई वादा पूरा नहीं हुआ. 2022 के विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में अब सरकार से पहले किए गए वादों को पूरा करने की उम्मीद करना बेमानी है.
सरकार ने पूरा नहीं किया उनसे किया वायदा
ईटीवी भारत से खास बातचीत में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने बताया कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उनसे जो भी वादे किए, अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया गया. कहा कि निषादों ने 37 लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाई. वहीं, 130 से ज्यादा विधानसभा की सीटें हैं जहां निषाद जीत की निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. ऐसे में उनसे किए हुए वादे पूरे नहीं हुए तो 2022 के चुनाव में पार्टी की राहें जुदा हो सकती हैं. इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना होगा.
टूटने की कगार पर पहुंचा बीजेपी से निषाद पार्टी का गठबंधन
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद बीजेपी सरकार में होकर भी उनसे नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ने निषादों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने का वादा किया था. 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक वादा पूरा नहीं हुआ. ऐसे में उत्तर प्रदेश में जातिगत रूप से बड़ी भूमिका अदा करने वाली निषाद पार्टी की राहें अब बीजेपी से जुदा होने को हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि सरकार उनसे लगातार झूठ बोल रही है. अभी तक उनसे किया कोई वादा पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में 2022 के चुनाव में साथ रहना मुश्किल है.