लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यूपी के तमाम सरकारी विभागों में भी ऑनलाइन माध्यम से सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं. नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा भी ऑनलाइन है, लेकिन जलकल विभाग में ऑनलाइन सुविधा पूरी तरह से ऑफलाइन है. वाटर टैक्स जमा करने में लोगों को सिस्टम ऑफलाइन होने से तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी लखनऊ में जलकल विभाग के करीब 4 लाख 66 हजार पानी के कनेक्शन हैं. सीवर कनेक्शन करीब चार लाख 37 हजार हैं. इन सभी उपभोक्ताओं को अपने वाटर टैक्स जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलकल विभाग के महाप्रबंधक महेश चन्द्र आजाद कहते हैं कि हम अपने सिस्टम को बेहतर कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन सिस्टम में जो समस्या आ रही है उसे दूर करते हुए वाटर टैक्स जमा करने में तकनीकी खराबी को भी दूर करने का काम किया जाएगा. जल्द ही लोग घर बैठे अपना टैक्स जमा कर सकेंगे. जिस प्रकार से पेटीएम, गूगल पे आदि से ट्रांजेक्शन होते हैं, उसी प्रकार हमारे सर्वर और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.