उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिजिटल इंडिया अभियान में सबकुछ ऑनलाइन, वाटर टैक्स जमा करने में जलकल ऑफलाइन - महाप्रबंधक जलकल विभाग

डिजिटल इंडिया की बात करें तो हर जगह लोग ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं. पांच रुपये से लेकर बड़े अमाउंट भी लोग पेटीएम जैसे पेमेंट प्लेटफार्म से लेन-देन करने में दिलचस्पी ले रहे हैं. इसके बावजूद राजधानी लखनऊ का जलकल संस्थान पूरी तरह से ऑफलाइन है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 2:07 PM IST

डिजिटल इंडिया में जलकल विभाग ऑफलाइन. देखें खबर

लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल इंडिया अभियान को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. यूपी के तमाम सरकारी विभागों में भी ऑनलाइन माध्यम से सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं. नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने की सुविधा भी ऑनलाइन है, लेकिन जलकल विभाग में ऑनलाइन सुविधा पूरी तरह से ऑफलाइन है. वाटर टैक्स जमा करने में लोगों को सिस्टम ऑफलाइन होने से तमाम तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

डिजिटल इंडिया में जलकल विभाग ऑफलाइन.

राजधानी लखनऊ में जलकल विभाग के करीब 4 लाख 66 हजार पानी के कनेक्शन हैं. सीवर कनेक्शन करीब चार लाख 37 हजार हैं. इन सभी उपभोक्ताओं को अपने वाटर टैक्स जमा करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जलकल विभाग के महाप्रबंधक महेश चन्द्र आजाद कहते हैं कि हम अपने सिस्टम को बेहतर कर रहे हैं. साथ ही ऑनलाइन सिस्टम में जो समस्या आ रही है उसे दूर करते हुए वाटर टैक्स जमा करने में तकनीकी खराबी को भी दूर करने का काम किया जाएगा. जल्द ही लोग घर बैठे अपना टैक्स जमा कर सकेंगे. जिस प्रकार से पेटीएम, गूगल पे आदि से ट्रांजेक्शन होते हैं, उसी प्रकार हमारे सर्वर और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा लोगों को मिल सकेगी.

डिजिटल इंडिया में जलकल विभाग ऑफलाइन.

महात्मा गांधी वार्ड के पार्षद अमित चौधरी कहते हैं कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए जो पेमेंट आज ऑनलाइन सिस्टम से हो रहे हैं वह अच्छी बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया अभियान भी बहुत सकारात्मक है. आज हर कोई अपने छोटे से बड़े पेमेंट ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से कर रहे हैं, लेकिन जलकल विभाग या नगर निगम के स्तर पर वॉटर टैक्स जमा करने में तमाम तरह की समस्या हो रही है. इस पर नगर निगम प्रशासन जलकल विभाग को ध्यान देना चाहिए. जिससे लोगों को समस्याएं न हो और आसानी से घर बैठे लोग अपना वॉटर टैक्स जमा कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें : अमरमणि और मधुमणि की रिहाई पर मधुमिता शुक्ला की बहन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा-पूरी नहीं हुई सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details