लखनऊ: स्वच्छता को लेकर यूपी सरकार जहां कई अभियान चला रही है, वहीं जल संस्थान के अधिकारी इस को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. अधिकारियों की मनमानी के चलते जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है. राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में जनता को स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए पानी की कई टंकियां बनाई गई थीं. लेकिन एक साल से इन टंकियों की सफाई नहीं कराई गई है. इसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था लोगों के लिए एक सपना सा हो गया है.
- गंदा सीवर का पानी आने से लोगों में बीमारी का डर सता रहा है.
- कॉलोनियों में पानी की सप्लाई के लिए पांच टंकियां बनाई गई थीं.