उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक साल से नहीं हुई राजधानी के राजाजीपुरम में टंकियों की सफाई, लोग पी रहे गंदा पानी - rajaji puram water tanks not cleaned from an year in lucknow

लखनऊ में जल संस्थान अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक साल से पानी टंकियों की सफाई नहीं हुई है. इस कारण लोगों को टंकियों का गंदा पानी पीना पड़ रहा है और लोग बीमार हो रहे है.

राजधानी में नहीं हो रही है टंकियों की सफाई

By

Published : May 20, 2019, 3:27 PM IST

Updated : May 21, 2019, 3:38 AM IST

लखनऊ: स्वच्छता को लेकर यूपी सरकार जहां कई अभियान चला रही है, वहीं जल संस्थान के अधिकारी इस को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं. अधिकारियों की मनमानी के चलते जनता की परेशानी बढ़ती जा रही है. राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में जनता को स्वच्छ पानी मिल सके इसके लिए पानी की कई टंकियां बनाई गई थीं. लेकिन एक साल से इन टंकियों की सफाई नहीं कराई गई है. इसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं.

एक साल से नहीं हुई राजधानी के राजाजीपुरम में टंकियों की सफाई, लोग पी रहे गंदा पानी.

क्या है पूरा मामला

  • राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था लोगों के लिए एक सपना सा हो गया है.
  • गंदा सीवर का पानी आने से लोगों में बीमारी का डर सता रहा है.
  • कॉलोनियों में पानी की सप्लाई के लिए पांच टंकियां बनाई गई थीं.

लोगों ने कहा अधिकारियों की है लापरवाही

  • राजाजीपुरम क्षेत्र में पानी की टंकियों की सफाई काफी समय से नहीं कराई गई है.
  • घरों में गंदा और सीवर का पानी सप्लाई होने से गंभीर बीमारी का खतरा.
  • कभी भी टंकी की सफाई नहीं की जाती है.
  • कई बार इसकी शिकायत जेई राजेश कपूर से की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

टंकियों की सफाई के आदेश दे दिए गए हैं, जल्द ही इनकी सफाई कराई जाएगी.

-एसके वर्मा, जीएम, जल संस्थान

Last Updated : May 21, 2019, 3:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details