उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 पार, पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव - प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़ पानी का छिड़काव

यूपी की राजधानी लखनऊ में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए राजधानी के कई इलाकों में रविवार को पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया. राजधानी में शनिवार की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 दर्ज किया गया

प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव.

By

Published : Nov 3, 2019, 10:14 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ की फिजाओं में जहर घोल रही आबो हवा में सांस लेना दूभर हो रहा है. वायु प्रदूषण इतना तेजी से बढ़ रहा है कि सरकार भी चिंतित हो गई है. वायु प्रदूषण कम करने के लिए राजधानी के कई इलाकों में रविवार को पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया.

प्रदूषण कम करने के लिए पानी का छिड़काव.
पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव
राजधानी लखनऊ में दिवाली के बाद से लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. शनिवार की रात एयर क्वालिटी इंडेक्स 422 दर्ज किया गया तो रविवार को यह थोड़ा सा कम हुआ. इस बीच सरकारी महकमे अपनी कुंभकरण की नींद से जागते हुए कुछ सक्रिय होते हुए भी नजर आ रहे हैं, जिससे अब आने वाले दिनों में वायु प्रदूषण कुछ कम होता हुआ भी नजर आ सकता है. रविवार को कई इलाकों में पेड़-पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया और यह कोशिश की जा रही है कि वायु प्रदूषण कम से कम हो.

जिले के कई विभाग कर रहे प्रयास
पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट की तरफ से सड़कों के नवीनीकरण का काम रोकने की बात कही गई है और जो जरूरी काम हैं वही इस समय किए जा रहे हैं, जिससे कम से कम प्रदूषण फैल सके. वहीं नगर निगम, आवास विकास परिषद, लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं की तरफ से भी वायु प्रदूषण कम करने को लेकर तेजी दिखाई जा रही है.

साइट्स पर हो रहा पानी का छिड़काव
निर्माणाधीन कंस्ट्रक्शन साइट्स पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. कुछ जगह काम पर रोक भी लगाई जा रही है. इसके साथ ही जहां पर काम हो रहा है, वहां पर ग्रीन पर्दे डालकर धूल को हवा में उड़ने से रोकने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details