उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : लक्ष्मण पार्क के पास बनेगा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर, पर्यटन विभाग ने जारी किया बजट - वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर

राजधानी में पर्यटन विभाग ने एक बड़ा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर (Lucknow News) बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Water Sports Activity Center) शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने जगह भी चिन्हित कर ली है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 6:08 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की (Water Sports Activity Center) ओर से शहीद पथ के किनारे गोमती नदी के आसपास एक बड़ा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 10 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार किया है. जल्द इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि 'लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां के कई पर्यटन स्थलों को सजाया और संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ में अब वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने की तैयारी है.

लक्ष्मण पार्क के पास बनेगा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर

लक्ष्मण पार्क के किनारे बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर :मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'राजधानी में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने जगह भी चिन्हित कर लिया है. जहां लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहीद पथ के किनारे संग्रहालय का निर्माण हो रहा है, वहीं अब अगली कड़ी में गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला पार्क के पास 10 करोड़ के लागत से वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां पर वर्ल्ड क्लास लेवल के वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर के लिए जो भी जरूरी चीज हैं, उसका निर्माण कराया जाएगा. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद लखनऊ के पर्यटन में स्पोर्ट्स एक्टिविटी की गतिविधियां भी जुड़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि राजधानी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यहां मौजूद पुराने पर्यटक स्थलों के विकास के साथ ही ईको, रूरल, ऐडवेन्चर तथा युवा टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.'


उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनकर उत्तर प्रदेश उभरा है. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'कोरोना काल के बाद उत्तर प्रदेश में पर्यटन की संभावना में काफी तेजी से विस्तार हुआ है. बीते पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश के पर्यटन के क्षेत्र में जो काम हुए उसे न केवल देश बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी उत्तर प्रदेश को अपना पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट के तौर पर शामिल किया है. इसको देखते हुए लखनऊ में पर्यटन स्थलों के मामले में नये-नये प्रयोग किये जा रहे हैं. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त होने के साथ ही राज्य सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी.'

यह भी पढ़ें : Tourism Department : यूपी के ग्रामीण क्षेत्रों के जीवन शैली व संस्कृति का अनुभव ले सकेंगे पर्यटक, यह है तैयारी

यह भी पढ़ें : World Tourisum Day : दिसंबर अंत तक हेलीकॉप्टर सेवा से जुड़ेगा लखनऊ, नैमिष व अयोध्या धाम, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details