लखनऊ :राजधानी लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग की (Water Sports Activity Center) ओर से शहीद पथ के किनारे गोमती नदी के आसपास एक बड़ा वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 10 करोड़ रुपए का बजट भी तैयार किया है. जल्द इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा. यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि 'लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां के कई पर्यटन स्थलों को सजाया और संवारा जा रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ में अब वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने की तैयारी है.
लक्ष्मण पार्क के किनारे बनेगा वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर :मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 'राजधानी में वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी शुरू करने के लिए पर्यटन विभाग ने जगह भी चिन्हित कर लिया है. जहां लखनऊ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शहीद पथ के किनारे संग्रहालय का निर्माण हो रहा है, वहीं अब अगली कड़ी में गोमती नदी के किनारे लक्ष्मण मेला पार्क के पास 10 करोड़ के लागत से वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर की स्थापना की जाएगी. उन्होंने बताया कि यहां पर वर्ल्ड क्लास लेवल के वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी सेंटर के लिए जो भी जरूरी चीज हैं, उसका निर्माण कराया जाएगा. मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद लखनऊ के पर्यटन में स्पोर्ट्स एक्टिविटी की गतिविधियां भी जुड़ जाएंगी. उन्होंने बताया कि राजधानी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए यहां मौजूद पुराने पर्यटक स्थलों के विकास के साथ ही ईको, रूरल, ऐडवेन्चर तथा युवा टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा रहा है.'