लखनऊ: प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को नहरों की सिल्ट सफाई की शत-प्रतिशत सफाई किए जाने का निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री महेंद्र सिंह ने नेहरू नहर से निकाली गई सिल्ट का निस्तारण मानक के अनुसार सुनिश्चित कराए जाने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही अधिकारियों को नहर की पटरी को समतल कराने के भी निर्देश दिए, जिससे लोगों को आने-जाने में किसी तरह की समस्या न हो.
लखनऊः जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने किया सिल्ट सफाई का आकस्मिक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद और हरदोई जनपद के कछौना व शाहजहांपुर के रोजा में नहरों में हो रही सिल्ट सफाई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए.
ड्रोन कैमरे का भी किया निरीक्षण
जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने शाहजहांपुर में ड्रोन कैमरे की निगरानी में शारदा नहर और माइनर का निरीक्षण किया. मंत्री ने फुलवा पुलिया के नीचे की शत-प्रतिशत मिट्टी हटाने के साथ-साथ इनकी रंगाई-पुताई करने के भी निर्देश दिए.
बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर काफी गंभीर हैं. यही कारण है कि प्रदेश सरकार के मंत्री लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ-साथ आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं, जिससे किसी भी किसान को समस्या का सामना न करना पड़े.