उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में जलभराव की समस्या होगी दूर, 2051 को देखते हुए तैयार होगा ड्रेनेज एक्शन प्लान - स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम

लखनऊ में जलभराव की समस्या (Water logging problem in Lucknow) जल्द दूर होगी. इसके लिए ड्रेनेज एक्शन प्लान (Drainage Action Plan) तैयार किया जा रहा है.

Etv Bharat
ड्रेनेज एक्शन प्लान लखनऊ में जलभराव की समस्या drainage action plan लखनऊ नगर निगम मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम

By

Published : Apr 6, 2023, 7:22 AM IST

लखनऊ: लखनऊ में जलभराव की समस्या (Water logging problem in Lucknow) से निजात दिलाने के लिए स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर काम होगा. इसके लिए वर्ष 2051 को ध्यान में रखते हुए ड्रेनेज एक्शन प्लान (Drainage Action Plan) बनाया जाएगा. गुरुवार को मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की बोर्ड बैठक में नगर की ड्रेनेज प्लान के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

उन्होंने सिटी की ड्रेनेज प्लान बनाये जाने के लिए जलकल विभाग को निर्देश दिये. 2051 की ड्रेनेज प्लान को दृष्टिगत रखते हुये सिंचाई विभाग, एलडीए, नगर निगम मिलकर ड्रेनेज प्लान बनाये. कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी की 19वीं बोर्ड की बैठक में मुद्दों पर चर्चा हुई. मण्डलायुक्त ने कहा कि सिंचाई विभाग की ओर से पूर्व में बनायी गई ड्रेनेज प्लान का उपयोग करते हुये प्लान बनाया जाये, ताकि भविष्य में ड्रेनेज समस्या से निराकरण पाया जाये. बता दें कि मानसून में शहर के ज्यादातर इलाके जलभराव की समस्या से जूझते हैं. कहीं नाला चोक होने से सड़क पर पानी भर जाता है. कहीं जल निकासी न होने से लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है.

इससे निजात दिलाने का लखनऊ नगर निगम (Lucknow Municipal Corporation) का कोई प्रयास सफल नहींं हो सका. अब स्मार्ट सिटी के तहत सभी विभागों को ड्रेनेज सिस्टम का प्लान तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी है. मण्डलायुक्त ने केजीएमयू आडियो विजुवल आफ कलाम सेन्टर, आडियो विजुवल आफ साइंटिफिक कलाम सेन्टर व स्पोट्स काम्पलेक्स जिस पर लागत लगभग रुपए 9 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की. मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नगर निगम की सम्पतियों का जीपीएस के माध्यम से सर्वे कराते हुये चिन्हित करा लिया जाये. बैठक में नगर के विद्यालयों का कायाकल्प किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुये उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत स्कूलों का कायाकल्प किया जाना है. जो शेष बचे हुये स्कूल हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आच्छादित करें.

उन्होंने बाल गृह (शिशु) की व्यवस्था करते हुये उन्होंने निर्देश दिये कि शिशु गृह में सोलर पैनेल बालक व बालिका सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास और मूलभूत सुविधायें जैसे वासिंग मशीन, किचन वर्क अन्य व्यवस्थाओं का प्रपोजल बनाते के लिए कार्य को स्वीकृति करा लिया जाये. इसके अतिरिक्त बैठक में हेल्थ एटीएम, डेवलपमेन्ट आफ हार्ट एयर वैल्यूम सर्विस, लाइट हाउस कम्यूनिटीज फाउण्डेशन नगर निगम की डीपी चार्जिंग की गहनता से आदि प्रोजेक्टो पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण डॉ. इन्द्र मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे.

बैकुंठधाम में धरने पर बैठे पूर्व पार्षद:बैकुंठधाम श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की लकड़ी के रेट तय न होने से भाजपा के पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने नाराजगी जताई. बुधवार को वह घाट पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने बीते माह नगर निगम प्रशासन से अंतिम संस्कार की लकड़ी के रेट तय करने के लिए की मांग की थी. नगर निगम प्रशासन को रेट तय न होने पर प्रदर्शन व धरने की चेतावनी दी थी. रंजीत सिंह ने कहा नगर निगम प्रशासन अभी तक लकड़ी के दाम नहीं तय कर पा रहा है.

लड़की ठेकेदारों ने 550 रुपये प्रति कुंतल के पुराने रेट पर लकड़ी देने से मना कर दिया है. ठेकेदार 750 रेट करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि नगर निगम प्रशासन ने लकड़ी के रेट तय करने के लिए टेंडर मांगे थे. बाजार से रेट लेने के बाद भी लकड़ी के रेट तय करने के लिए कमेटी भी बनायी गयी थी. इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है.

स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत का काम ठप: ईकोग्रीन की लापरवाही से शहर में कूड़ा उठान ठप है तो ईईएसएल की वजह से गली-मोहल्लों में अंधेरा छाया हुआ है. दोनों कंपनियों की मनमानी पर लगाम लगाने में नगर निगम प्रशासन फेल साबित हो रहा है. कंपनी ने कर्मचारियों को छह महीने से वेतन नहीं दिया, इससे स्ट्रीट लाइट्स कीमरम्मत का काम भी बंद हो गया है. शहर में स्ट्रीट लाइट मरम्मत का कार्य ईईएसएल कंपनी कर रही है. इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय के पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी ने कार्य कर रहे कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया. होली निकल गयी और अब ईद आने वाली है.

वेतन न मिलने से लाइनमैन और हेल्पर ने काम करना बंद कर दिया है. बुधवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. पूर्व पार्षद ने कहा पार्षद पद का चुनाव होना है ऐसे में स्ट्रीट लाइट ठीक हो पाना संभव नहीं है. कंपनी की ओर से कोई किसी प्रकार की कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है. वहीं भवानी गंज वार्ड से निवर्तमान पार्षद संतोष राय ने भी नाराजगी जताई है. कहा कि भवानीगंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में लाइटें खराब पड़ी हैं. रमजान के महीने में कई गली अंधेरे में हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में तलवार से केक काटकर बर्थडे मनाया, आरोपी साथी समेत गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details