उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जर्जर सड़क व जलभराव से लोग परेशान

लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित फैजुल्लागंज-2 में जर्जर पड़ी सड़कों पर जलभराव के चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार इसे लेकर शिकायत की गई, लेकिन कुछ भी सुनवाई नहीं हुई. वहीं जब क्षेत्रीय पार्षद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

क्षेत्रीय पार्षद ने जानकारी देने से किया मना
क्षेत्रीय पार्षद ने जानकारी देने से किया मना

By

Published : Apr 25, 2021, 1:10 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड स्थित फैजुल्लागंज-2 के नए पुरवा क्षेत्र में जर्जर पड़ी सड़कों पर जलभराव के चलते क्षेत्रीय लोगों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय लोगों की मानें तो उनका कहना है कि कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय पार्षद से की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ऑनलाइन शिकायत करने के बावजूद नहीं हुई कोई कार्रवाई

ईटीवी से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय निवासी नजमी ने बताया कि पिछले 12 सालों से इस क्षेत्र में हम अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. उनका आरोप था कि कई वर्ष पहले सड़क का निर्माण कार्य हुआ था, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही सड़क पूरी तरह से जर्जर स्थिति में तब्दील हो गई. वहीं नालियों के निर्माण में अभी तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है, जिसके चलते सड़क पर काकी जलभराव रहता है. हालांकि इसको लेकर कई बार क्षेत्रीय पार्षद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं हुआ है. वहीं उनका यह भी आरोप था कि कई बार इन समस्याओं को लेकर ऑनलाइन भी शिकायत की गई, इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

सड़कों पर जलभराव से लोग परेशान

कोरोना संक्रमण में भी नहीं हुई कोई साफ-सफाई

क्षेत्रीय निवासी सीमा कश्यप ने बताया कि यहां कई वर्षों से सड़क का निर्माण कार्य नहीं हुआ है. वहीं नालियों का निर्माण कार्य न होने के चलते पानी सड़कों पर भर जाता है. बार-बार शिकायत करने पर नगर-निगम के कर्मचारी आते भी है तो सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते हैं. साफ-सफाई के नाम पर कोई भी कार्य ठीक तरह से नहीं किया जाता है. वहीं संक्रमण इतना फैलने के बावजूद भी न तो नगर निगम की तरफ से कोई सैनिटाइजेशन हुआ है न ही साफ सफाई.

कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में डर

क्षेत्र निवासी मीरा ने बताया कि नालियों की साफ सफाई न होने के चलते हमेशा लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ता है. वहीं अब कोरोना संक्रमण के कारण साफ सफाई न होने के चलते लोग काफी डारे हुए हैं. इलाके की नालियां उपर तक भरी हुई हैं, लेकिन इस तरफ किसी का भी ध्यान नहीं है.

पार्षद ने जानकारी देने से किया इनकार

बता दें कि इस पूरे मामले पर जब फोन से बातचीत के दौरान क्षेत्रीय पार्षद जगलाल यादव से बात की गई तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर में सड़कों की हालत बदहाल, राहगीर परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details