लखनऊ:सितंबर की बारिश ने पानी की सही निकासी नहीं होने से तहसील और थानों को पानी-पानी कर दिया है. जहां एक तरफ शासन प्रशासन के द्वारा बरसात के मौसम में हुए जलजमाव की निकासी की व्यवस्थाएं कराई जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ देखा जा रहा है कि सरकारी कार्यालयों में ही जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है.
मामला राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील और कोतवाली का है, जहां तहसील और कोतवाली पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. तहसील में पहुंचे फरियादियों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो उनका कहना था कि हर साल इसी तरह से तहसील में पानी भर जाता है.