लखनऊ: राजधानी लखनऊ में हुई घंटे भर की बारिश में मोहनलालगंज तहसील परिसर तालाब में तब्दील हो गया. भारी जलभराव के कारण लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
लखनऊ: घंटे भर की बारिश में मोहनलालगंज तहसील परिसर हुआ पानी-पानी - covid19
प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मोहनलालगंज तहसील परिसर तेज बारिश के कारण पानी-पानी हो गया. तहसील में आए फरियादियों सहित वकीलों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मंगलवार सुबह राजधानी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई. राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र में करीब घंटे भर की बारिश में मोहनलालगंज तहसील परिसर जलमग्न हो गया. तहसील में आए फरियादियों का कहना है कि हर साल इसी तरह बारिश के दिनों में तहसील परिसर लबालब भर जाता है. जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं लोगों का ये भी कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में भी तहसील प्रशासन बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा.
बताते चलें कि राजधानी की मोहनलालगंज तहसील साल 2019 में नगर पंचायत क्षेत्र घोषित कर दिया गया. उसके बावजूद तहसील में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. तहसील के मुख्य गेट से लेकर वकीलों के चेंबर तक पानी भर गया. हालांकि संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है. साफ-सफाई और जलभराव को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में तहसील परिसर और सरकारी दफ्तरों के आसपास इलाके का पानी-पानी होना सरकार के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.