लखनऊ: जिले के एयरपोर्ट के पास बनी अवध विहार कॉलोनी की सड़कें इन दिनों तालाब में तब्दील हो चुकी हैं. जिसके कारण स्थानीय लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. यह हाल तब का है जब कुछ दिनों से जिले में बारिश नहीं हुई है. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार सांसद और मंत्री स्वाति सिंह से लेकर सभासद से भी की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
लखनऊ: अवध बिहार कॉलोनी में भरा पानी, घरों से निकलना हुआ मुश्किल - lucknow news
लखनऊ जिले के एयरपोर्ट के पास बनी अवध कॉलोनी में लोग इन दिनों जलजमाव से परेशान हैं. जिससे इन गलियों से पैदल व दोपहिया वाहनों के अलावा चारपहिया तक नहीं निकल पा रहे हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई बार सांसद और मंत्री स्वाति सिंह से लेकर सभासद से भी की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ.
![लखनऊ: अवध बिहार कॉलोनी में भरा पानी, घरों से निकलना हुआ मुश्किल कॉलोनी में भरा पानी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8806797-374-8806797-1600155886871.jpg)
कॉलोनी में भरा पानी
कॉलोनी में भरा पानी
यहां पर करीब 4 महीने से पानी भरा हुआ है. जिससे हम लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. इसकी शिकायत कई बार सांसद और मंत्री स्वाति सिंह से लेकर सभासद से की है लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है. स्थिति जस की तस बनी हुई है.
- सचिन यादव, स्थानीय निवासी