लखनऊ: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश में इस वक्त बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है. राजधानी लखनऊ में एक जून से तीन मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए हैं. जहां पर हजारों लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि, मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद इन मेगा वैक्सीनेशन सेंटर पर कोई खास इंतजाम नहीं किए गए. गुरुवार को हुई बारिश ने यहां लगे टेंट उखाड़ दिए और सेंटर परिसर पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई.
दो दिन में खुली व्यवस्थाओं की पोल
राजधानी स्थित ऐतिहासिक छोटे इमामबाड़े को मेगा वैक्सीनेशन कैंप में तब्दील किया गया है, लेकिन बारिश और तेज हवाओं ने यहां के इंतजामों की पोल खोल दी. छोटे इमामबाड़े में बारिश के चलते जलभराव हो गया और टीका लगवाने आये लोगों के लिए रखी कुर्सियां पानी में डूब गईं. यहां दो कैंप बनाए गए थे. एक में 45 आयु वर्ग से अधिक के लोगों का वैक्सीनेशन किया रहा था, जबकि दूसरे में 18 से 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा था.