लखनऊ: राजधानी में जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी हैं. कई जगह सड़कों का निर्माण होने के कारण भी रास्ते खुदे हुए हैं. इस कारण इन क्षेत्रों में लगातार धूल उड़ रही है. धूल के कारण यहां पर रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है.
राजधानी लखनऊ के लालबाग, नावेल्टी सिनेमा सहित कई क्षेत्रों में पाइप लाइन और सड़कों का निर्माण हो रहा है. इसके कारण यहां की सड़कें खुदी पड़ी हैं और लगातार धूल उड़ रही है. इससे इन इलाकों का प्रदूषण बढ़ रहा है. इस बारे में नगर निगम का दावा है कि इन स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि जनता का कहना है कि नगर निगम के सारे दावे झूठे हैं.
नहीं हो रहा पानी का छिड़काव