उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर निगम का दावा झूठा, प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं हो रहा ये कार्य - लालबाग सबसे प्रदूषिक इलाका

राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोद दी हैं. इसके कारण पर्यावरण प्रदूषण बढ़ रहा है. नगर निगम का दावा है कि यहां पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं होने से स्थानीय लोगों में नगर निगम के प्रति गुस्सा है.

प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं हो रहा जल का छिड़काव
प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं हो रहा जल का छिड़काव

By

Published : Nov 6, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ: राजधानी में जल निगम ने पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोद दी हैं. कई जगह सड़कों का निर्माण होने के कारण भी रास्ते खुदे हुए हैं. इस कारण इन क्षेत्रों में लगातार धूल उड़ रही है. धूल के कारण यहां पर रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है.

स्थानीय निवासी खुद कर रहे पानी का छिड़काव.
यहां चल रहा है निर्माण कार्य

राजधानी लखनऊ के लालबाग, नावेल्टी सिनेमा सहित कई क्षेत्रों में पाइप लाइन और सड़कों का निर्माण हो रहा है. इसके कारण यहां की सड़कें खुदी पड़ी हैं और लगातार धूल उड़ रही है. इससे इन इलाकों का प्रदूषण बढ़ रहा है. इस बारे में नगर निगम का दावा है कि इन स्थानों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, जबकि जनता का कहना है कि नगर निगम के सारे दावे झूठे हैं.

नहीं हो रहा पानी का छिड़काव

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए स्थानीय निवासी प्रदीप सिंह का कहना है कि कहीं पर भी पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है. सबसे ज्यादा प्रदूषण लालबाग में ही है. हम लोग स्वयं पानी का छिड़काव कर रहे हैं. नगर निगम का दावा झूठा है.

ये बोले अधिकारी

इस बारे में अपर नगर आयुक्त अमित कुमार का कहना है कि प्रदूषण रोकने का काम नगर निगम कर रहा है. जो कमियां हैं, उसमें दोषियों पर जुर्माना लगाने के साथ संस्था के ऊपर मुकदमा भी कराया गया है. नगर निगम पानी का छिड़काव 31 ट्रैक्टर और 4 ट्रक के माध्यम से कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details