लखनऊःजिले में वर्तमान में कुल 8 फायर स्टेशन बने हुए हैं. सभी फायर स्टेशन में वॉटर फिलिंग स्टेशन भी तैयार किया गया है. यहीं से सभी दमकल की गाड़ियों में पानी भरा जाता है, जिसके बाद आज की किसी भी सूचना पर गाड़ियां रवाना हो जाती है. राजधानी में दो और फायर स्टेशन बनने की कवायद भी तेज हो गई है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में फायर स्टेशन की काफी जरूरत है. इसलिए गोसाईगंज और चिनहट में दो नए फायर स्टेशन बनाए जाने हैं.
लखनऊ के फायर स्टेशन की क्षमता
राजधानी लखनऊ की आबादी अनुमानित रूप से 50,00,000 पहुंचने को है. अभी तक बनाया गया फायर स्टेशन 2011 की आबादी के हिसाब से है. वर्तमान में लखनऊ में फायर स्टेशन में संसाधन पर्याप्त नहीं है. इसे बढ़ाए जाने पर भी प्रयास जारी है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया की वर्तमान में राजधानी में 8 फायर स्टेशन हैं. सभी फायर स्टेशन में जल संसाधन भी मौजूद हैं. बढ़ती हुई आग की घटनाओं को देखते हुए नए संसाधन के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं. जल्द ही कुछ नई गाड़ियां और वाटर मिस्ट भी मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें- भूमाफियाओं के खिलाफ खूब चला बुलडोजर, 1000 करोड़ की जमीन कब्जा मुक्त
फायर विभाग में ये संसाधन मौजूद
- फायर टेंडर -20
- वाटर मिस्ट-6
- फोम वेस्ड उपरण- 2
- वाटर बोउसर-2
- फायर हाइड्रोलिक वाहन-2
- फायर बाइक-10