लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी को अचानक मस्तिष्क में रक्तस्राव होने के कारण निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इन दिनों रिजवी एक फिल्म बनाने में जुटे हैं. इससे पहले अयोध्या मुद्दे पर भी एक फिल्म बना चुके हैं, जिसका देश भर में जमकर विरोध हुआ था.
लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी अस्पताल में भर्ती - uttar pradesh
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की गुरुवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के चलते लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वसीम रिजवी ने अभी हाल ही में अपनी फिल्म की टीजर जारी किया है.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी अस्पताल में भर्ती
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बयान जारी कर फिल्म की जानकारी मीडिया से साझा की थी और फिल्म का टीजर भी जारी किया था. शिया वक्फ बोर्ड के सचिव आबिद रजा ने वसीम रिजवी को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताते हुए सेहत में सुधार होने की बात कही है.