उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली में इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर वसीम रिजवी ने अमित शाह को लिखा पत्र - लखनऊ हिन्दी न्यूज

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने राजधानी दिल्ली में कर्बला वर्ल्ड इस्लामिक नामक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर कड़ा ऐतराज जताया है. इसको लेकर रिजवी ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इस मामले में जांच की मांग की है.

कर्बला वर्ल्ड इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर रिजवी ने जताया विरोध

By

Published : Sep 11, 2019, 1:09 PM IST

लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में कर्बला वर्ल्ड इस्लामिक नामक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कड़ा ऐतराज जताया है. रिजवी ने अपना बयान जारी कर यूनिवर्सिटी को अवैध करार देते हुए देश में आतंकी साजिश का भी अंदेशा जताया है, जिसको लेकर गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर रिजवी ने इस मामले में जांच की मांग की है और शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

रिजवी ने लिखा अमित शाह को पत्र.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष की मजलिस पर आयोजन

वसीम रिजवी ने अपने बयान में कहा कि ईरान हुकूमत की अंदरूनी मदद से कर्बला वक्फ शाहे मरदा की भूमि जो कि वक्फ कब्रिस्तान के रूप में रजिस्टर्ड है. उसकी जमीन पर कर्बला वर्ल्ड इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाने का उद्घाटन मौलाना कल्बे जवाद ने किया है, जो कि पूरी तरह से अवैध है. रिजवी ने कहा कि एक तो कब्रिस्तान की भूमि पर कोई निर्माण नहीं हो सकता. उसका स्वरूप बदला नहीं जा सकता.

कर्बला वर्ल्ड इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर रिजवी ने जताया विरोध

ईरान की पॉलिसी मुस्लिम मामलों में हिंदुस्तानी हुकूमत की पॉलिसी से कुछ मामलों को लेकर विपरीत है. दिल्ली में घनी आबादी में इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाना संदिग्ध है, क्योंकि इस्लामिक यूनिवर्सिटी कभी भी हिंदुस्तान के लिए आतंकी संरक्षण का केंद्र बन सकती है. हमने अमित शाह गृहमंत्री, भारत सरकार को पत्र लिखकर इस प्रकरण में आपत्ति जताई है और अनुरोध किया है कि इस प्रकरण की जांच कराई जाए, जिससे पता लग सके कि इस तरह की यूनिवर्सिटी बनाए जाने के पीछे विदेशी कौन सी नीति शामिल है.
-वसीम रिजवी, चेयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details